Wednesday, 13 December 2023

अधूरी मोहब्बत

मोहब्बत जो मुकम्मल हो जाए वो तो फिर जिम्मेदारी फिर जरूरत बन के रह जाती है, 

मोहब्बत जो अधूरी रह जाती है उसकी खुबसुरती यही होती है कि वो हमेशा जवान ही रहती है !!

मोहब्बत जो मुकम्मल हो जाए वो ज़िन्दगी के साथ अंत तक जाती है,  

मोहब्बत जो अधूरी रह जाए वो तो उनकी कहानी का खुबसूरत मोड़ बन जाती है!!

Thursday, 10 August 2023

अगली बार

थोड़ा रुक  तो लो, अच्छा ठीक है जाओ, 

अच्छा सुनो, एक बात पूछनी थी , नहीं रहने दो ,

अच्छा सुनो, कुछ शिकायतें हैं , पर करूँगा नहीं ,

एक बात बोलूं , अगली बार आना न ! तो मेरी हो के आना !

मतलब  की !!  पूरी की पूरी मेरी हो के ,

अगली बार आना न !! तो मेरा नहीं तो !! मेरे आंसुओ की सुन लेना !

अगली बार आना न !! तो थोड़ा मेरे लिए भी लड़ना !

अगली बार आना न !! तो थोड़ा  मेरे से भी मोहब्बत कर लेना !

अगली बार आना न !! तो थोड़ा सोच के आना शायद अगली बार मैं तुम्हे जाने न दूँ !

लेकिन अगली बार आना जरूर !! तुम्हारा तो पता नहीं पर मेरी महब्बत अभी अधूरी है! 

पर अगली बार आना जरूर!


Wednesday, 10 August 2022

Journey of being a Stone

 I fell, I stumbled,

I couldn't stand, I couldn’t walk,

I stopped, I stayed,

Weather Changed, Climate Changed,

It rained; Sun scorched,

It Stormed, It freezed,

I stuck it out, I stayed,

Then, tears dried,

Then, pain reduced,

Then, feelings reduced,

Then, emotions lost,

Still, I stayed

Then, I stopped feeling,

Then, I stopped laughing,

Then, I stopped getting angry,

Then, I stopped Crying,

Then, I stopped being a human,

And, then I slowly changed from human to stone.

Yes, I am soul less, heart less, emotion less,

Yes I am a stone, a brutal stone.

Thursday, 30 September 2021

मरना अभी बाकी है!

अभी अभी लग रहा था की मर चुका हूं,
 फिर याद आया कि अभी मुझे तुझे  किसी और के लिए,
 लाल जोडे में देखना बाकी है, मेरा मरना अभी बाकी है!

Monday, 19 April 2021

कमी क्या थी?

 

कभी कभी सोचता हूं, हर किसी का मुक्कमल तो हो ही जाता है,

कमी क्या थी मेरे मोहब्बत में, 

क्या मेरे शज़दे में कमी थी?

क्या मेरे शिद्दत में कमी थी?

क्या मेरे भरोसे में कमी थी?

क्या मेरे में कमी थी ?

I Changed

 

People Say You have changed, I say, Yes,

I Changed not to Feel,

I Changed not to Love,

I Changed not to Laugh,

I Changed not to Smile,

I Changed to Hate,

I Changed even to Hate thyslef, 

People Say, You Have Changed, I say, Yes, I Do.