ये जिस्म थक कर दुहरा हुआ जाता है ,
इस भीड़ में वक़्त य़ू ही गुज़र जाता है ।
मंज़िलो कि खोज में इंसान बदलता जाता है ,
ज़माने कि खातिर वो खुद को भूल सा जाता है ।
आज पनाह दे माँ आज फिर आँचल में तेरे ,
जहाँ वक़्त भी तुझे देखकर ठहर जाता है ।
इस भीड़ में वक़्त य़ू ही गुज़र जाता है ।
मंज़िलो कि खोज में इंसान बदलता जाता है ,
ज़माने कि खातिर वो खुद को भूल सा जाता है ।
आज पनाह दे माँ आज फिर आँचल में तेरे ,
जहाँ वक़्त भी तुझे देखकर ठहर जाता है ।