थोड़ा रुक तो लो, अच्छा ठीक है जाओ,
अच्छा सुनो, एक बात पूछनी थी , नहीं रहने दो ,
अच्छा सुनो, कुछ शिकायतें हैं , पर करूँगा नहीं ,
एक बात बोलूं , अगली बार आना न ! तो मेरी हो के आना !
मतलब की !! पूरी की पूरी मेरी हो के ,
अगली बार आना न !! तो मेरा नहीं तो !! मेरे आंसुओ की सुन लेना !
अगली बार आना न !! तो थोड़ा मेरे लिए भी लड़ना !
अगली बार आना न !! तो थोड़ा मेरे से भी मोहब्बत कर लेना !
अगली बार आना न !! तो थोड़ा सोच के आना शायद अगली बार मैं तुम्हे जाने न दूँ !
लेकिन अगली बार आना जरूर !! तुम्हारा तो पता नहीं पर मेरी महब्बत अभी अधूरी है!
पर अगली बार आना जरूर!